कर्मचारी ने ही की थी शोरूम से बाइक चोरी, 12 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

कर्मचारी ने ही की थी शोरूम से बाइक चोरी, 12 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। शहर के नामचीन बाइक शोरूम से दीपावली के पंच दिवसीय पर्व की गहमागहमी के बीच चोरी हुई दो बाइक शोरूम के एक कर्मचारी ने ही उड़ाई थी। पीड़ित शोरूम स्वामी की तहरीर के महज 12 घंटे के भीतर पुलिस ने चोरी के इस मामले का अनावरण करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद हो गई है।

शहर के मेरठ रोड स्थित विहान मोटर्स से हीरो स्प्लेंडर बाइक चोरी हो गई थी। शोरूम से बाइक चोरी हो जाने की इस वारदात का शोरूम मालिकों को उस समय पता चला, जब दीपावली के पंच दिवसीय त्योहार की श्रंखला की समाप्ति के बाद शोरूम पर हुई बिक्री और खरीद का लेखा जोखा तैयार करने के लिए स्टाक का मिलान किया गया। विहान मोटर्स शोरूम के मालिक अभिनव कुच्छल की ओर से शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया गया कि उन्होंने शोरूम का स्टॉक चेक किया तो जांच में दो बाइक कम पाई गई है। शक के आधार पर उन्होंने शोरूम में काम करने वाले कर्मचारी उवेश से पूछताछ की तो उसने बताया कि शोरूम में पहले काम कर चुके कर्मचारी बिरजू के साथ मिलकर उसने ही दोनों बाईकें चोरी की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने इस मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज हो जाने के बाद अपने संसाधनों के जरिये भागदौड करते हुए आरोपी उवेश पुत्र आसिफ निवासी मोहल्ला रहमत नगर थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर को अंबा विहार जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर शोरूम से चोरी की गई बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की हीरो स्प्लेंडर बाइक भी बरामद कर ली है। शोरूम स्वामी ने पुलिस द्वारा की गई इस त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए पुलिस को बारंबार धन्यवाद दिया है।



Next Story
epmty
epmty
Top