उत्तराखंड तक पहुंचा प्रदूषण का असर- नैनीताल की हवा भी हुई जहरीली

उत्तराखंड तक पहुंचा प्रदूषण का असर- नैनीताल की हवा भी हुई जहरीली

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की ओर से लगाई गई बंदिशों के बाद भी दीपावली के मौके पर जमकर किए गए धूम धड़ाके का दंश पब्लिक को अभी तक बुरी तरह से भुगतना पड़ रहा है। हालात ऐसे हो चले हैं कि राजधानी दिल्ली में व्याप्त वायु प्रदूषण का असर अब उत्तराखंड तक पहुंच गया है, जिसके चलते नैनीताल का वायु गुणवत्ता सूचकांक तकरीबन 200 के करीब दर्ज किया गया है।

मंगलवार को राजधानी दिल्ली की आबोहवा एक बार फिर से जहरीली हो गई है। दो दिन बाद फिर से दिल्ली का वायु प्रदूषण गंभीर कैटेगरी के करीब पहुंच गया है। मंगलवार की सवेरे राजधानी दिल्ली के 18 इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार चला गया है। आनंद विहार की हवा सबसे अधिक जहरीले होना पाई गई है, क्योंकि यहां का एक्यूआई 436 रिकॉर्ड दर्ज किया गया है।

प्रदूषण इस कदर अपना असर दिखा रहा है कि इसने उत्तराखंड तक को अपनी चपेट में ले लिया। दिल्ली में प्रदूषण का असर उत्तराखंड तक पहुंच जाने की वजह से नैनीताल का एक्यूआई 200 के करीब पहुंच गया है जो खराब श्रेणी का माना जाता है। उधर केदार घाटी पर भी नीली धुंध देखने को मिलने लगी है, वैज्ञानिकों ने इसे राजधानी दिल्ली की प्रदूषण हवा का असर करार दिया है।


Next Story
epmty
epmty
Top