भूकंप ने लोगों को नींद से जगाया- झटके लगते ही नींद हो गई गायब

भूकंप ने लोगों को नींद से जगाया- झटके लगते ही नींद हो गई गायब

गुवाहाटी। मोरीगांव इलाके में आए भूकंप ने दिन निकलते ही लोगों को नींद से जगाते हुए झटके देकर उनकी नींद पूरी तरह से गायब कर दी। रिक्टर स्केल पर मापी गई 5.1 तीव्रता के इस भूकंप से घबराए लोग अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए। फिलहाल भूकंप से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

बृहस्पतिवार को हुई भूकंप आने की घटना में असम के मोरीगांव इलाके में विक्टर स्केल पर 5.1 तीव्रता का भूकंप आ गया। जिसका केंद्र बंगाल की खाड़ी में होना बताया जा रहा है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक आज आया यह भूकंप बृहस्पतिवार की सवेरे तकरीबन 6:10 पर आया था और इसकी गहराई 91 किलोमीटर थी।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों की ओर से जारी की गई जानकारी में बताया गया है कि भूकंप का केंद्र अक्षांश 19.52° N और देशांतर 88.75° E पर था। भूकंप से फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जिससे पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली है ।

उधर उड़ीसा के पारादीप, पुरी और बैरहामपुर समेत कुछ अन्य इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक 5.1 तीव्रता का भूकंप मध्यम श्रेणी का होता है जिससे घरों में कंपन और माइनर डैमेज हो सकती है।

Next Story
epmty
epmty
Top