दबे पांव आये भूकंप दो बार हिलाई धरती- फरीदाबाद में था केंद्र

दबे पांव आये भूकंप दो बार हिलाई धरती- फरीदाबाद में था केंद्र

नई दिल्ली। दबे पांव आ पहुंचे भूकंप ने दो मर्तबा अपनी दस्तक दी। 1 घंटे के भीतर दो बार भूकंप से धरती के हिलने से लोग बुरी तरह से घबरा गए। दोनों ही बार एक समान तीव्रता का भूकंप आया। लगातार दो बार भूकंप आने की वजह से लोग डर के मारे अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए।

बृहस्पतिवार को देश की राजधानी दिल्ली के पास एनसीआर में स्थित फरीदाबाद में दबे पांव भूकंप ने दो बार अपनी दस्तक देते हुए लोगों को भीतर तक हिला दिया। 1 घंटे के भीतर दो मर्तबा भूकंप के झटके लगने से लोग बुरी तरह से सहम गए। रिक्टर स्केल पर आज दो मर्तबा आए भूकंप की तीव्रता 2.4 मापी गई है। फिलहाल कहीं से जान और माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है। भूकंप की तीव्रता बेहद कम होने की वजह से नेशनल सीस्मोलॉजी विभाग ने कहीं भी हानि होने की आशंका नहीं जताई है। लगातार दो बार भूकंप आने की वजह से लोग बुरी तरह से सहम गए।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद में पहली बार 10:54 पर भूकंप आया था, रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 2.4 मापी गई है। जमीन से 5 किलोमीटर नीचे इसका केंद्र था। दूसरी बार 11:45 पर आए भू कंपनी धरती को हिलाकर रख दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top