धरती हुई खून से लाल- काल बनकर दौड़ रही कार ने रौंद डाले छह लोग

जबलपुर। तेज रफ्तार गाड़ी ने अपना कहर बरपाते हुए एक के बाद एक छह लोगों को अपनी चपेट में लेते हुए धरती को इंसानी खून से लाल कर दिया। इस हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है। घायल हुई बच्ची समेत चार लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें दो की कंडीशन सीरियस होना बताई जा रही है।
शनिवार को जबलपुर के विजयनगर थाना प्रभारी वीरेंद्र पवार से मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर संजय पटेल अपने साथियों के साथ कार में सवार होकर दीनदयाल चौक की तरफ जा रहे थे।
भारतीय स्टेट बैंक चौक के समीप पहुंचते ही उनकी कार अनियंत्रित होने के बाद साइड में चली गई। तेज रफ्तार होने की वजह से बेकाबू हुई कार ने अपना कहर बरपाते हुए बच्ची को अपनी चपेट में लेने के बाद छह लोगों को एक के बाद एक रौंद दिया।
घटना के बाद खूनी बनी कार में सवार लोगों की घेराबंदी करते हुए पब्लिक ने डॉक्टर को पकड़ लिया, जबकि उसके साथी मौका पाकर मौके से भाग गए।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर इधर-उधर घायल पड़े सभी लोगों को अस्पताल भिजवाया, जहां 65 वर्षीय मुन्नी बाई सेन तथा 60 वर्ष से रवि शंकर दुबे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में घायल हुई दीपा शुक्ला और वैशाली नामदेव समेत चार व्यक्तियों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।