दिन निकलते ही कांप उठी धरती-घरों से बाहर निकले लोग-मचा हडकंप

दिन निकलते ही कांप उठी धरती-घरों से बाहर निकले लोग-मचा हडकंप

नई दिल्ली। दिन निकलते ही आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में सवेरे के समय भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। धरती के हिलते ही लोग नींद से जागकर अपने घरों से निकलकर बाहर आ गये। यह भूकंप हैदराबाद के दक्षिणी इलाके में महसूस किया गया है।

सोमवार को नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा है कि आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में आज सवेरे तकरीबन 5.00 बजे रिक्टर स्केल पर 4.0 तीव्रता का भूकंप आया है। भूकंप निगरानी एजेंसी की ओर से जारी किए गए अलर्ट के अनुसार भूकंप का केंद्र हैदराबाद से 156 किलोमीटर दक्षिण में आंध्र प्रदेश में था। एनसीएस ने बताया कि भूकंप ने 10 किलोमीटर गहराई तक के क्षेत्र को प्रभावित किया है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने इस बात की जानकारी दी है कि 26 जुलाई को सुबह 5.00 बजे आए भूकंप की तीव्रता 4.0 थी। इसका आक्षांशः 16ः0 और लंबाई 78ः22 और वहीं इसकी गहराई 10 किलोमीटर बताई गई है। हालांकि भूकंप में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।

Next Story
epmty
epmty
Top