3 मिनट तक लगातार कांपी धरती- भूकंप से हिले लोग- एक दूसरे को की कॉल
बीकानेर। दोपहर बाद भूकंप के झटके महसूस होते ही पब्लिक में इस कदर खलबली मच गई कि लोग अपने घरों, दुकानों एवं प्रतिष्ठानों से निकलकर बाहर आए गए। अचानक आए भूकंप के झटकों से सहमें लोगों ने एक दूसरे को कॉल की। अभी तक कहीं से भी किसी तरह की जनहानि की खबर नहीं है।
रविवार को राजस्थान के बीकानेर में दोपहर बाद तकरीबन 12 बजकर 58 मिनट पर पब्लिक को महसूस हुए भूकंप के झटकों ने भीतर तक हिला दिया।
भूकंप का केंद्र बीकानेर के महामसर में जमीन से तकरीबन 10 किलोमीटर नीचे होना बताया जा रहा है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक दोपहर बाद आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई है।
रविवार की छुट्टी के दिन अचानक आए भूकंप के झटकों से लोग बुरी तरह से सहम गए और एक दूसरे को कॉल करते हुए कुशलक्षेम ज्ञात की। भूकंप की वजह से अभी तक किसी तरह के जान और माल के नुकसान की खबर नहीं है।
मुरलीधर व्यास कॉलोनी में रहने वाली मीनाक्षी ने बताया है कि दोपहर बाद अचानक सब कुछ हिल गया था। रामकुमार हर्ष के मुताबिक उन्हें भी भूकंप के झटके महसूस हुए हैं।