फिर हिली धरती- महसूस किए भूकंप के झटके- दहशत में लोग निकले बाहर

फिर हिली धरती- महसूस किए भूकंप के झटके- दहशत में लोग निकले बाहर

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में आज सवेरे एक बार फिर से धरती बुरी तरह से कांप उठी है। भूकंप के झटके महसूस होते ही दहशत में आए लोग अपने घरों से निकलकर बाहर खुले मैदान अथवा सड़क पर आ गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई है।

रविवार को जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिसमोलॉजी की ओर से बताया गया है कि रविवार की सवेरे जम्मू और कश्मीर में आए भूकंप की तीव्रता 4.1 रही है। भूकंप सवेरे 5 बजकर 15 मिनट पर आया था, जिसकी गहराई 5 किलोमीटर थी। भूकंप के अक्षांश और देशांतर क्रमश 35.06 और 74.49 होना बताए गए हैं।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी गई है। रविवार की सवेरे जैसे ही धरती हिली तो भूकंप के झटके महसूस होते ही दहशत में आए लोग तुरंत अपने घरों से बाहर निकलकर खुले मैदान और सड़क पर आ गए। काफी देर तक लोगों में भूकंप के झटकों को लेकर अफरा तफरी का माहौल बना रहा। काफी देर बाद हालात सामान्य होने पर लोग अपने घरों में वापस लौटे।

Next Story
epmty
epmty
Top