भूकंप से हिली देश के कई हिस्सों की धरती- दहशत में आए लोग
नई दिल्ली। भूकंप के झटके लगते ही जम्मू कश्मीर और दिल्ली में धरती हिलने लगी। भूकंप के झटके महसूस होते ही घरों में रह रहे लोग अपने मकानों से निकलकर बाहर आ गए। रिक्टर स्केल पर आज आए भूकंप की तीव्रता 6 मापी गई है।
रविवार को देश की राजधानी दिल्ली और जम्मू कश्मीर की धरती भूकंप के झटके लगते ही हिलने लगी। सवेरे तकरीबन 11:00 बजे आए भूकंप के तेज झटके महसूस होते ही लोगों में अपनी जान और माल की दहशत पसर गई। जान बचाने के लिए लोग अपने मकानों से निकलकर बाहर खुले स्थान अथवा सड़कों पर आ गए। दिल्ली और जम्मू कश्मीर के अलावा उत्तर भारत के पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी लोगों को भूकंप के हल्के झटकों का एहसास हुआ है।
आज आए भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद से 79 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में होना बताया जा रहा है। यह भूकंप जमीन से तकरीबन 220 किलोमीटर की गहराई में था। रिक्टर स्केल पर सवेरे 11:00 बजे आए भूकंप की तीव्रता 6 मापी गई है। इससे पहले रविवार की सवेरे तकरीबन 3 बजकर 58 मिनट पर देश के पूर्वोत्तर राज्य असम के तेजपुर में भी भूकंप आया था। यहां पर भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई थी।