शादी का लहंगा लेकर लौट रही युवती की जान ले गया कानों में लगा इयरफोन

शादी का लहंगा लेकर लौट रही युवती की जान ले गया कानों में लगा इयरफोन

मेरठ। 18 दिन बाद होने वाली शादी के लिए लहंगा खरीद कर लौट रही युवती की जान ईयर फोन की वजह से चली गई है। ट्रैक पार कर रही लड़की को जन शताब्दी एक्सप्रेस का हाॅर्न सुनाई नहीं दिया, जिसके चलते ट्रेन की चपेट में आई लड़की की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

महानगर के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर के रहने वाले चार भाइयों की इकलौती बहन 27 वर्षीय पारुल बुधवार को आगामी 10 दिसंबर को होने वाली अपनी शादी के लिए राजधानी दिल्ली में शॉपिंग करने ट्रेन में सवार होकर गई थी।

बुधवार की देर शाम लहंगा खरीद कर वापस लौट रही युवती जब मेरठ कैंट के प्लेटफार्म तीन पर उतरने के बाद घर जाने के लिए ट्रैक पार कर रही थी तो इसी दौरान जनशताब्दी ट्रेन तेजी से होरन देती हुई आ गई।

पारुल को ट्रेन के आने के बारे में पता नहीं चला, जिसके चलते रेलगाड़ी की चपेट में आई पारुल की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद जीआरपी कंकर खेड़ा और सदर बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंचीं।

घटना स्थल से तकरीबन 20 मीटर दूर पड़े मिले बैग में मौजूद आधार कार्ड के माध्यम से पारुल की पहचान हुई। पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला कि घटना के समय पारुल के कान में इयरबड्स लगे हुए थे, जिसके चलते मोबाइल पर बज रहे गानों की वजह से पारुल को गाड़ी आने का पता नहीं चल सका। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

Next Story
epmty
epmty
Top