मौत का सामान लादकर चला, ई रिक्शा चालक जिंदा जला- दो झुलसे..

मौत का सामान लादकर चला, ई रिक्शा चालक जिंदा जला- दो झुलसे..

अमरोहा। मौत का सामान लादकर चला ई रिक्शा चालक जिंदा ही जलकर मौत का निवाला बन गया। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। जिन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अमरोहा जनपद के हसनपुर में रहने वाला ई रिक्शा चालक सलीम छोया गांव में दुकान करने वाले कबाडी के यहां से पुरानी ई रिक्शा की बॉडी लादकर अपने घर आ रहा था। पुरानी ई रिक्शा की बॉडी को उसने अपनी ई-रिक्शा में ही लाद रखा था। अपने बेटे अरमान और धेवते अलफैज के साथ ई-रिक्शा में पुरानी बॉडी लेकर घर जा रहे चालक की ई रिक्शा रास्ते में ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन से टच हो गई, जिससे ई-रिक्शा धूं धूं करके जल उठी।

आग इतनी भयंकर थी कि उसने ई-रिक्शा में बैठे लोगों को उतरकर भागने तक का मौका नहीं दिया, जिसके चलते आग लगने से ई रिक्शा चालक के बेटे अरमान की जिंदा जलकर ही मौके पर मौत हो गई। आसपास के लोगों ने किसी तरह से विद्युत विभाग को सूचना देकर आपूर्ति बंद कराई।

इसी बीच हादसे की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायल हुए ई-रिक्शा चालक सलीम और उसके धेवते को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जहां से दोनों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने जाम लगाकर विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया।

लेकिन किसी ने भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया कि ई-रिक्शा के ऊपर रखी गई पुरानी ई-रिक्शा की बॉडी से उसकी ऊंचाई अत्यधिक हो गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बूझकर मामला शांत कराया है।

Next Story
epmty
epmty
Top