जल्लाद बने डंपर ने चीथड़े उड़ा कर ले ली तीन युवकों की जान-5 किलोमीटर..

आगरा। सड़क पर साक्षात काल बनाकर दौड़ रहे डंपर ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मारने के बाद उन्हें तकरीबन 5 किलोमीटर दूर तक घसीटते हुए तीनों के चीथड़े उड़ा दिए। जान की भीख मांगते हुए तीनों चीखते चिल्लाते रहे, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी, जिससे कुछ मिनट के भीतर की उनकी लाश के चीथड़े उड़ गए। राहगीरों ने पीछा कर किसी तरह से डंपर को रुकवाया और ड्राइवर को जमकर पीटा।
आगरा के बाह थाना क्षेत्र के बसई अरेला इलाके में बेलगाम डंपर द्वारा अंजाम दी गई हृदय विदारक घटना में बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मारकर डंपर ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक के साथ डंपर तीनों को तकरीबन 5 किलोमीटर दूर तक घसीटता हुआ अपने साथ ले गया।
इस दौरान तीनों युवक जान की भीख मांगते हुए चीखते चिल्लाते रहे, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी, इस दौरान युवकों की बाइक भी डंपर के पहिए में फंस गई, जिससे टायर से चिंगारी निकलती रही।
इस नजारे को देख रहे राहगीर गाड़ी रोकने के लिए चिल्लाते रहे लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी रोकने के बजाय उसकी स्पीड और अधिक बढ़ा दी। राहगीरों ने किसी तरह पीछा करते हुए डंपर को रुकवाया और ड्राइवर को नीचे उतार कर उसकी जमकर पिटाई की।
इसी दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने पब्लिक के हाथों पिट रहे ड्राइवर को अपने कब्जे में लेकर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
मृतकों की पहचान जीजा शिवकुमार तथा साले किताब सिंह निवासी फिरोजाबाद और उनके दोस्त माखन सिंह निवासी भोगपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों के चीथड़े हुए शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।