भंगेड़ी ने खतरे में डाली लोगों की जान- हवा में प्लेन का गेट खोलने की..
इंदौर। उड़ान भरते हुए यात्रियों को लेकर हैदराबाद जा रहे विमान का दरवाजा खोलने की कोशिश करने के आरोपी पैसेंजर को गिरफ्तार कर लिया गया है। एयरलाइन कर्मचारियों की शिकायत के आधार पर 29 साल के पैसेंजर की अरेस्टिंग की गई है।
हैदराबाद पुलिस की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत इंदौर से उड़ान भरने के बाद हैदराबाद आ रहे प्लेन का दरवाजा हवा में खोलने की कोशिश करने के आरोप में 29 साल के युवक को गिरफ्तार कर लिया है। 21 मई की होना बताई जा रही इस घटना की एयरलाइन कर्मचारियों की ओर से की गई शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा 29 साल के पैसेंजर को गिरफ्तार किया गया है।
एयरलाइन कर्मचारियों के मुताबिक प्लेन में सवार 29 साल के आरोपी पैसेंजर ने राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्लेन के उतरने से कुछ मिनट पहले विमान का दरवाजा खोलने वाली हरकत की थी और रो के जाने पर एयरलाइंस स्टाफ के साथ बहस बाजी भी की थी। पुलिस के मुताबिक इंदौर से हैदराबाद के लिए प्लेन में सवार हुए पैसेंजर ने प्लेन में चढ़ने से पहले भांग भी पी थी।