शराबी ने लगाया मजमा- दारू की झांझ में भीड़ गया सांड से- दोनों सींगों..

एटा। अंगूर की बेटी जब सिर के ऊपर चढ़ी तो शराबी को सांड से भिडने की ताकत दे डाली। सींगों को पकड़कर सांड के साथ जोर आजमाइश कर रहे दारू बाज ने बीच सड़क मजमा लगा दिया।
दरअसल बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे कोतवाली क्षेत्र में स्थित बालाजी मंदिर के पास का होना बताया जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में दारू के पैग उतार कर जा रहे युवक के सिर पर जब अंगूर की बेटी चढ़कर बैठ गई तो उसमें इस कदर ताकत आ गई कि वह सड़क पर विचरण कर रहे सांड से दो-दो हाथ कर बैठा।
मौत को सीधी चुनौती देते हुए दारू में टल्ली युवक दोनों सींग पकड़कर सड़क पर घूम रहे सांड से भिड़ गया। नशेड़ी ने सांड के दोनों सींग पकड़े और उससे ज़ोर आज़माइश करने लगा।
हालात ऐसे बने कि दारु बाज के सामने सांड की हिम्मत जवाब दे गई और वह अपनी जान बचाकर जैसे तैसे मौके से भाग खड़ा हुआ।
शराबी युवक कौन है और कहां का रहने वाला है? फिलहाल यह बात पता नहीं चल पाई है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर लोग दारु बाज की हिम्मत की दाद देते हुए अपने कमेंट कर चुटकियां ले रहे हैं।