राम मंदिर पर भीड़ के ऊपर उड़ रहे ड्रोन को अटैक कर मार गिराया

राम मंदिर पर भीड़ के ऊपर उड़ रहे ड्रोन को अटैक कर मार गिराया

अयोध्या। राम मंदिर परिसर में भीड़ के ऊपर उड़ रहे ड्रोन को पुलिस ने मारकर ढेर कर दिया है। एंटी ड्रोन सिस्टम की सहायता से मार गिराए गए ड्रोन के ढेर होने के बाद सुरक्षा कर्मी अलर्ट हो गए और बम स्क्वॉड की टीम भी मौके पर पहुंच गई।

भगवान राम की नगरी अयोध्या में राम मंदिर परिसर में उमड़ रही भीड़ के ऊपर उड़ रहे ड्रोन को अलर्ट मोड पर आई पुलिस ने एंट्री ड्रोन सिस्टम की मदद से मार गिराया है।

पुलिस के हाथों ढेर हुआ यह ड्रोन सोमवार की देर शाम भीड़ के ऊपर पहुंच गया था, उस वक्त रामलला के दर्शन के लिए मंदिर परिसर में भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। एंट्री ड्रोन सिस्टम की सहायता से भीड़ के ऊपर उड़ रहे ड्रोन के ढेर होते ही सुरक्षा कर्मी अलर्ट हो गए।


बम स्क्वॉड की टीम को तुरंत मौके पर बुलाया गया और ड्रोन की जांच पड़ताल की गई। पुलिस द्वारा अब भीड़ के ऊपर ड्रोन कैमरा उड़ाने वाले की सरगर्मी के साथ तलाश कर रही है।

पुलिस का मानना है कि भीड़ के ऊपर ड्रोन उड़ाना किसी की भगदड़ मचाने की साजिश हो सकती है। उल्लेखनीय कि राम मंदिर परिसर क्षेत्र में ड्रोन उड़ाना प्रतिबंधित है, यहां तक की हवाई जहाज तक को मंदिर के ऊपर से उड़कर जाने की इजाजत नहीं है।

Next Story
epmty
epmty
Top