खेत जोतते ट्रैक्टर से नीचे गिरे चालक की रोटावेटर में फंसकर मौत

बांदा। खेत जोतने के दौरान लगी ठंड की वजह से ट्रैक्टर से नीचे गिरे ड्राइवर की रोटावेटर में फंसने से मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रविवार को जनपद के मरका थाना क्षेत्र के गुजैनी गांव का रहने वाला 36 वर्षीय उपेंद्र पटेल अपने निजी ट्रैक्टर से खेत पर जुताई करने के लिए गया था, जिस समय वह खेत की जुताई कर रहा था तो अचानक लगी ठंड की वजह से वह कंपकपाता हुआ ट्रैक्टर से नीचे गिर गया।
इसी दौरान ट्रैक्टर के पीछे चल रहे रोटावेटर ने किसान को अपनी चपेट में ले लिया। रोटावेटर में फंसने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई।
आसपास के किसानों से मिली जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों में किसान की हालत को देखकर बुरी तरह से कोहराम मच गया।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।