दो बसों की भयंकर टक्कर में फंसे ड्राइवर को केबिन काटकर निकाला

दो बसों की भयंकर टक्कर में फंसे ड्राइवर को केबिन काटकर निकाला

अमरावती। दो बसों के बीच हुई टक्कर में 30 से अधिक पैसेंजर घायल हो गए। टक्कर इतनी भयंकर थी कि केबिन में फंसे ड्राइवर को केबिन काटकर बाहर निकालना पड़ा।

आंध्र प्रदेश के चंद्रगिरी में हुए बड़े हादसे में तिरुपति जा रही बस की एक अन्य पैसेंजर बस के साथ जोरदार टक्कर हो गई।

हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना से अवगत कराया। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दो बसों की इस टक्कर में घायल हुए 30 से भी ज्यादा पैसेंजर को एंबुलेंस आदि की सहायता से ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

हादसा इतना भयंकर था कि यात्रियों को लेकर तिरुपति जा रही बस का ड्राइवर केबिन के भीतर फट गया था। पुलिस ने गैस कटर की सहायता से केबिन को काटकर उसके भीतर फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला।

आंध्र प्रदेश के पुलिस के मुताबिक हादसे का शिकार हुई एक बस तिरुपति और दूसरी पिलेरू जा रही थी। हादसे में दोनों बसों को काफी नुकसान पहुंचा है और दोनों बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

इस हादसे में घायल हुए कई यात्रियों की हालत अभी तक गंभीर बनी हुई है। हादसे की वजह का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top