डीएम खडे थे दफ्तर में-फोन पे अफसर बता रहा था खुद को डयूटी पर और फिर

डीएम खडे थे दफ्तर में-फोन पे अफसर बता रहा था खुद को डयूटी पर और फिर

संतकबीरनगर। जनसुनवाई अधिकारी ने झूठ बोलने का उस समय बडा कीर्तिमान स्थापित करने का प्रयास किया। जब औचक्क निरीक्षण को पहुंचे जिलाधिकारी को उसने फोन पर खुुुद को दफ्तर में होना बताया। नगर पालिका के निरीक्षण के दौरान जब एक अन्य पालिका कर्मी खैनी खाता हुआ मिला तो उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया। जिलाधिकारी की इस बड़ी कार्रवाई के बाद मुंह में गुटका एवं खैनी दबाकर घूम रहे सरकारी कर्मचारियों ने फटाफट कुल्ली करते हुए अपने मुंह खाली कर दिए।

बुधवार को औचक निरीक्षण को निकले जिलाधिकारी को देखते ही सरकारी दफ्तरों में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह जिला मुख्यालय पर स्थित सरकारी दफ्तरों का औचक निरीक्षण करने के लिए निकल पड़े। नगर पालिका पहुंचे जिलाधिकारी को जब पालिका कर्मी खैनी खाता हुआ मिला तो डीएम ने उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का फरमान सुना दिया। पालिका के जनसुनवाई अधिकारी ने फोन पर बातचीत किए जाने के दौरान जब खुद को पालिका के दफ्तर में होना बताया तो जनसुनवाई अधिकारी के इस महा झूठ को लेकर जिलाधिकारी ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई और अफसरों को जनसुनवाई अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान बगल के कमरे में एक पालिका कर्मी जब डीएम को पलंग पर मुंह में खैनी दबाकर सोता मिला तो उन्होंने उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। खलीलाबाद ब्लॉक के औचक निरीक्षण में जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह को जब दफ्तर के भीतर गंदगी मिली और अधिकारी और कर्मचारी जनसुनवाई के समय के दौरान आपस में बैठक करते मिले तो जिलाधिकारी ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई और हिदायत दी कि जनसुनवाई करने के बाद ही आपसी बैठक की जाए। खलीलाबाद तहसील में जनसुनवाई तो चल रही थी लेकिन इससे जिलाधिकारी संतुष्ट नहीं दिखाई दिए। जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण से आज सरकारी दफ्तरों में चौतरफा हड़कंप की स्थिति बनी रही।

Next Story
epmty
epmty
Top