प्राकृतिक खेती के लिए जिलाधिकारी ने किसान को किया सम्मानित

मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा ने प्राकृतिक खेती करने के साथ इसे बढ़ावा देने के लिए वर्मी कंपोस्ट खाद का काम करने वाले किसान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए उसे सुझाव दिया कि वह प्राकृतिक खेती करने को कम से कम एक सैकड़ा किसानों को जागरूक करें।
शुक्रवार को जिला अधिकारी उमेश मिश्रा ने जनपद मुजफ्फरनगर की तहसील व विकास खंड जानसठ के गांव कासमपुर खोला के रहने वाले किसान ध्यान सिंह पुत्र तुंगल सिंह को प्राकृतिक खेती करने एवं वर्मी कंपोस्ट खाद का काम करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि किसान ध्यान सिंह द्वारा हर साल 150 कुंतल गन्ना, 6 कुंतल सरसों, चार कुंतल मसूर तथा पांच कुंतल उर्द की सहफसली खेती के अलावा 6 कुंतल धान, 15 किलोग्राम गेहूं तथा 90 कुंतल वर्मी कंपोस्ट का उत्पादन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इससे किसान को तकरीबन₹200000 हर साल लाभ प्राप्त होता है।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने प्राकृतिक खेती करने और इसे बढ़ावा देने के लिए वर्मी कंपोस्ट का निर्माण करने वाले किसान ध्यान सिंह का उत्साह वर्धन करते हुए सुझाव दिया कि वह कम से कम 100 किसानों को प्राकृतिक खेती करने के लिए जागरूक करें। इस मौके पर उपनिदेशक कृषि संतोष कुमार भी उपस्थित रहे।