गदर2 के डायरेक्टर व अभिनेता को ब्लैक में टिकट लेकर देखनी पड़ी फिल्म

गदर2 के डायरेक्टर व अभिनेता को ब्लैक में टिकट लेकर देखनी पड़ी फिल्म
  • whatsapp
  • Telegram

आगरा। गदर-2 की बंपर सफलता के बाद वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के उपरांत ताज नगरी में पहुंचे फिल्म के डायरेक्टर एवं अभिनेता को ब्लैक में टिकट लेकर दर्शकों के बीच मूवी देखनी पड़ी। हाल के भीतर अपने बीच डायरेक्टर एवं अभिनेता को पाकर गदगद हुए दर्शकों के मुंह से निकल उठा हिंदुस्तान जिंदाबाद। दरअसल देशभर में अपनी कामयाबी के झंडे गाड़ रही गदर-2 फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा एवं अभिनेता उस उत्कर्ष शर्मा फिल्म की सफलता के लिए ईश्वर का धन्यवाद अदा करने वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में पहुंचे थे। मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद दोनों ने आगरा का रुख किया और विजय नगर स्थित अपने रिश्तेदार के घर पहुंच गए।


यहां पर कुछ देर रुकने के बाद दोनों ने संजय पैलेस स्थित गोल्ड मल्टीप्लेक्स का रुख किया, जहां पर उनकी गदर-2 फिल्म का शो चल रहा था। थोड़ी देर के लिए जब हाल की लाइट बंद हुई और उसके बाद दोबारा से जली तो लोगों ने अपने बीच गदर-2 फिल्म के अभिनेता जीते एवं डायरेक्टर को पाया। शो के बीच फिल्म अभिनेता को देखकर दर्शक इस कदर उत्साहित हो गए कि उन्होंने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों से हाल को गुंजायमान कर दिया। इस दौरान उत्कर्ष शर्मा ने कहा कि सभी को नमस्ते, मैं अभी मथुरा से आया हूं। इसलिए सभी को राधे राधे।

उन्होंने दर्शको से फिल्म के बारे में बात करते हुए जब उनसे पूछा तो जवाब मिला कि फिल्म बहुत अच्छी है, लेकिन दर्शकों ने टिकट मुश्किल से मिलने की शिकायत की और कहा कि ब्लैक में टिकट खरीद कर मूवी देखनी पड़ रही है। इस पर फिल्म के अभिनेता एवं डायरेक्टर ने रहस्योद्घाटन किया कि वह खुद ब्लैक में टिकट लेकर हॉल के भीतर पहुंचे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top