ट्रक को हटवाने पहुंची पुलिस को ढाबा संचालक ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा

ट्रक को हटवाने पहुंची पुलिस को ढाबा संचालक ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा

मेरठ। चौराहे पर लगे जाम का कारण बने ट्रक को हटवाने के लिए पहुंचे पुलिस कर्मियों को ढाबा संचालक एवं उसके साथियों द्वारा दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया। हाईवे पर उतरे इस बवाल की वजह से हाईवे पर जाम भी लग गया। घटना को अंजाम देकर भागे हमलावरों के खिलाफ पीड़ित ट्रैफिक कर्मियों द्वारा खाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

दरअसल महानगर के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के शोभापुर फ्लाईओवर के पास रविवार की देर रात जाम लग गया था। थोड़ी ही देर में वाहनों का यह जमावड़ा खड़ौली चौराहे से आगे तक पहुंच गया था।

इसी बीच मामले की जानकारी मिलने के बाद ट्रैफिक व्यवस्था को देख रहे टीएसआई मनीष एवं कांस्टेबल विकास जाम खुलवाने के लिए खड़ौली चौराहे पर पहुंचे। इसी दौरान मुजफ्फरनगर की तरफ से चलकर आ रहा ट्रक हाईवे किनारे स्थित होटल के सामने रुक गया। जाम का कारण बने ट्रक को हटवाने के लिए जब टीएसआई मनीष एवं कांस्टेबल विकास होटल पर पहुंचे तो होटल संचालक ने ट्रक हटवाने को लेकर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ जुबानजोरी करते हुए अभद्रता करनी शुरू कर दी।

इसी दौरान ढाबा संचालक ने फोन करके अपने दो दर्जन साथियों को मौके पर बुला लिया। इस दौरान होटल संचालक और उसके गैंग के लोगों ने ट्रैफिक कर्मियों के साथ मारपीट की। हालात ऐसे पैदा कर दिए कि बवाल काट रहे ढाबा संचालक एवं उसके साथियों ने ट्रैफिक कर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और दोनों को घसीटते हुए हाईवे के बीचो-बीच ले गए। मौके पर जमा हुए अन्य लोगों ने किसी तरह हमलावरों के चंगुल से ट्रैफिक कर्मियों को बचाया। सोमवार को एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top