बोले डीजीपी- लोक सेवा आयोग का पेपर लीक करने वालों की होगी संपत्ति सीज
जयपुर। शिक्षक सेकंड ग्रेड परीक्षा के जीके का पेपर आउट करने के मामले में सख्त लहजा अपना रही पुलिस ने कहा है कि पेपर लीक करने के आरोपी बख्शे नहीं जाएंगे और उनकी समूची संपत्ति को सीज किया जाएगा। पेपर लीक करने में मदद करने वाले भी छोड़े नहीं जाएंगे। इस सिलसिले में 4 सरकारी कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है।
रविवार को डीजीपी उमेश मिश्रा ने शनिवार को शिक्षक सेकंड ग्रेड का पेपर लीक होने के मामले में पुलिस और एसओजी को सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि पेपर लीक करने के आरोपी हर बदमाश के खिलाफ एनएसए के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। पेपर लीक करने के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ उनकी समूची संपत्ति सीज करने की कार्रवाई की जाएगी, जिससे पकड़े गए बदमाशों के अंदर और उनकी मदद करने वालों के भीतर कार्रवाई का डर पैदा होगा। उन्होंने कहा है कि पेपर लीक करने के मामले के आरोपियों की मदद करने वालों को भी नहीं छोड़ा जाएगा। इस मामले में 4 सरकारी कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है जिन्हें आज सवेरे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। जहां से युवतियों को 2 दिन और बाकी युवकों को 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है।