विभाग उत्कृष्ट इकाईयों को मण्डल व प्रदेश स्तर पर करेगा पुरस्कृत
शामली। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, शामली राजबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, शामली द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये विभाग द्वारा संचालित योजनायें यथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 से 2023-24 तक वित्त्पोषित/स्थापित अच्छी उत्पादन बिक्री करने वाले इकाईयों में से उद्यमी का उत्साहवर्धन करने हेतु मण्डल स्तर पर प्रथम इकाई को रू0 15000.00, द्वितीय को रू0 12000.00, तृतीय को रू0 10000.00 एवं राज्य स्तर पर प्रथम इकाई को रू0 40000.00, द्वितीय को रू0 30000.00, तृतीय को रू0 20000.00 की धनराशि एवं राज्य स्तरीय प्रशस्ति प्रमाण-पत्र दिया जायेगा।
इसके अन्तर्गत जनपद स्तर पर गठित चयन समिति से उद्यमी का चयन प्रविधान है। गत वर्षों में जिन उद्यमियों को पुरस्कार प्राप्त हुए है, उन उद्यमियों के आवेदन पुनः स्वीकार नहीं किये जायेंगें। अतः जनपद के समस्त खादी ग्रामोद्योग इकाईयों को सूचित किया जाता है, कि दिनांक-05.10.2024 तक उत्पादित माल, बिक्री एवं रोजगार से सम्बन्धित सूचना (इकाई के फोटोग्राफ सहित) जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, रेलपार, निकट डा०तेज सिंह, बाईपास रोड, शामली में जमा करना सुनिश्चित करें। इसके उपरान्त किसी उद्यमी द्वारा प्रेषित सूचना पर विचार नहीं किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, शामली तथा दूरभाष संख्या 7408410819 पर सम्पर्क कर सकते हैं।