सिपाही का खोया पिस्टल ढूंढ कर देने वाला डिलीवरी सम्मानित

सिपाही का खोया पिस्टल ढूंढ कर देने वाला डिलीवरी सम्मानित

मेरठ। कांस्टेबल के खोये पिस्टल को वापस लौटने वाले जोमैटो के डिलीवरी बॉय को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपने हाथों से सम्मानित किया है। ईमानदारी का पुरस्कार पाकर डिलीवरी बॉय भी फुला नहीं समाया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा ने महानगर के गंगानगर ए ब्लॉक में रहने वाले जोमैटो के डिलीवरी बॉय श्रंग यादव को 11 000 रुपए से सम्मानित किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के हाथों सम्मान पाने वाले डिलीवरी बॉय ने 30 जनवरी की रात ड्यूटी खत्म करके बाइक पर सवार होकर लौट रहे सिपाही की गुम हुई पिस्टल वापस की थी।

यह घटना उस समय हुई थी जब मेरठ पुलिस में तैनात सिपाही 30 जनवरी की रात ड्यूटी खत्म करने के बाद बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था ।अचानक जानवर के टकराने से बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई थी और सिपाही घायल हो गया था।

घायल हुए नीरज को नजदीकी आईएमटी लाइफ लाइन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। नीरज को जब होश आया तो पता चला कि उसकी सरकारी पिस्टल और कारतूस गायब है। अगले दिन पूरी पुलिस टीम गायब हुए पिस्तौल की तलाश में जुट गई। तमाम सीसीटीवी फुटेज कंगाल ने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा ने घोषणा की थी कि जो भी पिस्टल खोज कर लेगा उसे 11000 रुपए का इनाम दिया जाएगा। इसी के साथ पुलिस ने लापरवाही के आरोप में सिपाही नीरज को सस्पेंड कर दिया था।

4 फरवरी की दोपहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दफ्तर पहुंचे जोमैटो के डिलीवरी बॉय श्रंग यादव ने एसएसपी से कहा कि सर यह पिस्तौल मुझे सड़क पर मिली थी, इसे ले लीजिए। जांच के बाद पुष्टि हुई कि वह सरकारी पिस्टल थी जो नीरज से गुम हुई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top