सिपाही का गायब हुआ पिस्टल लेकर SSP के पास पहुंचा डिलीवरी बॉय बोला....

सिपाही का गायब हुआ पिस्टल लेकर SSP के पास पहुंचा डिलीवरी बॉय बोला....

मेरठ। सड़क दुर्घटना के दौरान गायब हुए सिपाही के पिस्टल को डिलीवरी बॉय ने खोज कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के हवाले कर दिया है। एसएसपी के पास पहुंचा डिलीवरी बॉय कप्तान को पिस्टल सौंपते हुए बोला कि उसने टॉय गन समझकर उक्त पिस्टल उठा लिया था।

मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा के पास पहुंचे जोमैटो के डिलीवरी बॉय श्रंग यादव ने सिपाही के गायब हुए उस पिस्टल को वापस लौटा दिया है जिसके गायब होने पर एसएसपी द्वारा सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया था।

सिपाही की पिस्टल लौटने वाले जोमैटो के डिलीवरी बॉय ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को बताया है कि वह गंगानगर ए ब्लॉक में रहता है और 30 जनवरी की रात जब वह खाना डिलीवरी करने के बाद रात के समय बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था तो आईएमटी गेट के पास उसे सड़क पर कुछ पड़ा हुआ दिखाई दिया।

बाइक रोक कर नजदीक पहुंचे युवक ने देखा कि वहां पर पिस्टल पड़ी हुई है, डिलीवरी बॉय ने सोचा कि उक्त पिस्टल गैस लाइटर है, जब उसे उठाया तो वजन भारी होने पर डिलीवरी बॉय को लगा कि यह टॉय गन है। पास में ही गोली जैसी कुछ चीज पड़ी हुई थी।

डिलीवरी बॉय ने उसे भी उठा लिया और घर पहुंचा। किसी को बताएं बगैर उसने पिस्तौल एवं कारतूस सुरक्षित रख दी।

कुछ दिन बाद जब उसने न्यूज़ देखी तो पता चला कि एक सिपाही की पिस्टल खो गई है और विभाग ने उसे सस्पेंड कर दिया है। खोजने वाले को ₹11000 का इनाम मिलेगा।

डिलीवरी बॉय ने सोचा कि सड़क किनारे उसे जो टॉय गन मिली है कहीं वह सिपाही की पिस्तौल तो नहीं?

4 फरवरी की दोपहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पास पिस्तौल और कारतूस लेकर पहुंचे डिलीवरी बॉय ने कप्तान से कहा कि सर यह मुझे मिली है इन्हें ले लीजिए।

एसएसपी ने जब हड़ताल की तो वह सिपाही का गुम हुआ पिस्तौल निकला। पिस्तौल बरामद करने पर अब डिलीवरी बॉय को 11000 रुपए का इनाम दिया जाएगा

Next Story
epmty
epmty
Top