24 घंटे में ही पलट गया फैसला- थानेदारों की पोस्टिंग में DM का दखल नहीं

24 घंटे में ही पलट गया फैसला- थानेदारों की पोस्टिंग में DM का दखल नहीं

लखनऊ। कल उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव ने आदेश जारी किया था कि थानों में पोस्टिंग और क्राइम मीटिंग की अध्यक्षता में जिलाधिकारी की भूमिका रहेगी लेकिन 24 घंटे में ही उनका फैसला पलट गया है। अब डीएम का थानों के चार्ज में दखल नहीं होगा।


गौरतलब है कि कल उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने एक आदेश जारी किया था जिसमें कहा गया था जिले के डीएम की बिना अनुमति के पुलिस कप्तान थानों में थानेदार पोस्ट नहीं कर करेंगे। इसके साथ ही कानून व्यवस्था को लेकर बुलाई जाने वाली क्राइम मीटिंग की अध्यक्षता भी डीएम करेंगे। इस आदेश के बाद आईपीएस लॉबी में विरोध देखने को मिला था और यह चर्चा आईपीएस लॉबी भी थी कि जिलों के कप्तान के अधिकार क्षेत्र में यह आदेश अतिक्रमण का काम करेगा।

इसके बाद से ही आईपीएस लॉबी इस आदेश को पलटवाने के लिए लगी हुई थी और 24 घंटे में आईपीएस लॉबी को इसमें सफलता भी मिल गई। अब मुख्य सचिव द्वारा जारी किया गया शासनादेश वापस ले लिया गया है। इस शासनादेश के वापस हो जाने के बाद अब थानों में चार्ज देने से लेकर क्राइम मीटिंग में पुलिस कप्तान ही सुपर बॉस होंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top