चिता में जल रही लाश उठकर बैठी- बोलने लगी हरि शरणम- कांप उठे लोग

चिता में जल रही लाश उठकर बैठी- बोलने लगी हरि शरणम- कांप उठे लोग

फिरोजाबाद। अंतिम यात्रा निकालकर श्मशान घाट में ले जाए गए मुर्दे को जब चिता पर लेटाकर अग्नि के हवाले कर दिया गया तो अचानक से जलती चिता से उठ खड़ी हुई लाश को देखकर श्मशान घाट में मौजूद लोग दहशत के मारे बुरी तरह से कांप उठे। जलती चिता से उठा मानव तड़पता रहा, अधिक जलने की वजह से उसकी मौत हो गई। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रही है, जिसे कानपुर का होना बताया जा रहा है। लेकिन पुलिस की ओर से ट्विटर के माध्यम से दी गई जानकारी के मुताबिक फिरोजाबाद के नगला खंजर थाना क्षेत्र के होना बताए गए इस वीडियो के मुताबिक एक व्यक्ति को मौत होने के बाद इकट्ठा हुए परिवार एवं रिश्तेदारों तथा अन्य लोगों द्वारा अर्थी सजाकर उसकी पार्थिव देह को अर्थी पर लेटाकर श्मशान घाट में ले जाया गया था।

बिठूर घाट ले जाएंगे मुर्दे को श्मशान घाट में सजाई गई चिता के ऊपर रख दिया गया। मंत्रों उपचार के बाद पूर्व की रस्म अदा करने के बाद चिता को मुखाग्नि दे दी गई। श्मशान घाट में सजी चिता धूं-धूं कर जलने लगी। अचानक से चिता पर लेटे मुर्दे में हलचल हुई और वह जलती चिता से उठकर बाहर आ गया। मुर्दे को उठकर चिता से बाहर आता देख मौके पर मौजूद लोग दहशत के मारे बुरी तरह से कांप उठे। चिता पर परिजनों द्वारा दी गई मुखाग्नि की लपटें जैसे ही तेज हुई तो चिता में हलचल हुई और देखते ही देखते चिता में लेटा व्यक्ति बाहर की और गिर गया तथा बुरी तरह से तड़पने लगा।


तत्काल ही जले व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया, जहां अत्यधिक जल जाने के कारण उसे मृत घोषित कर दिया गया। अब इसका वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। आरंभ में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को कानपुर का होना बताया जा रहा था लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से ट्विटर के माध्यम से दी गई जानकारी के मुताबिक यह वीडियो फिरोजाबाद थाना क्षेत्र के नगला खंजर इलाके के शमशान घाट का होना बताया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top