कोरोना का खतरा-मेन बाजार में बढ रही थी भीड़-5 जुलाई तक कर दिया बंद
नई दिल्ली।कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान बुरी तरह से बिगड़े हालातों को लेकर सबक ले चुके प्रशासन ने बाजार में बढ़ती भीड़ और इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं किए जाने की वजह से मुख्य बाजार को 5 जुलाई तक के लिए बंद कर दिया गया है।इसे लेकर पूर्वी जिला मजिस्ट्रेट और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की चेयरपर्सन ने विधिवत आदेश जारी किया है।
दरअसल राजधानी दिल्ली में देश के अन्य राज्यों की तरह कोरोना संक्रमण के मामले कम होने पर लगाई गई पाबंदियों में लगातार ढील दी जा रही है। जिसके चलते बाजारों में भीड़ भाड़ के साथ रौनक का सिलसिला भी चल निकला है। लेकिन जिस तरह से बाजारों में लोगों की बेतहाशा भीड़ बढ़ रही है और खरीदारी करने के लिए घर से बाहर निकली ग्राहकों की भीड़ कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर सही है। उसके चलते कोरोना के दोबारा से अपने पैर पसारने का खतरा उत्पन्न हो चला है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान बिगड़े हालातों का सामना कर चुके प्रशासन द्वारा इस तरह की स्थिति को गंभीरता से लिया जा रहा है।
पूर्वी जिला मजिस्ट्रेट सोनिका सिंह और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की चेयरपर्सन द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुसार राजधानी दिल्ली के विकास मार्ग से लवली पब्लिक स्कूल, किशनगंज और उसके आसपास के बाजार जैसे मंगल बाजार, विजय चौक, सुभाष चौक , जगत राम पाकर्, गुरु रामदास नगर आदि बाजार 29 जून की रात 10.00 से 5 जुलाई रात 10.00 बजे तक अगले आदेशों तक बंद रहेंगे। प्रशासन की ओर से जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि प्रीत विहार एसडीएम की रिपोर्ट के अनुसार राजधानी के लक्ष्मी नगर के मुख्य बाजार में दुकानदार विक्रेता और आम जनता कोविड-19 प्रोटोकॉल के व्यवहार का पालन नहीं कर रहे हैं। पिछले रविवार को बड़ी संख्या में उमड़ी भीड़ के कारण बाजार संघ और दुकानदार कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित करने में असमर्थ रहे थे। इसी के चलते आगामी 5 जुलाई तक लक्ष्मीनगर के मुख्य बाजार को बंद कर दिया गया है।