चाइनीज मांझे में उतरा करंट ले गया किशोर की जान- खंभे पर लटकी...

चाइनीज मांझे में उतरा करंट ले गया किशोर की जान- खंभे पर लटकी...

सहारनपुर। बिजली के खंभे में फंसी पतंग की डोर को निकालने की कोशिश में लगे किशोर की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई है। बालक की मौत से अब परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।

महानगर के थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला 8 वर्षीय तुषार धमीजा चाइनीज मांझे से उलझी पतंग को लूटने के लिए मकान की छत पर चढ़ा था। पतंग की डोर बिजली के खंभे से जुड़े तारों में फंसी हुई थी।

जैसे ही मकान पर चढ़े तुषार ने डोर को पकड़ने की कोशिश की, इसी दौरान वह तारों में दौड़ रहे करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसके कपड़ों में आग लग गई और वह झुलसकर बेहोश होकर गिर पड़ा।

मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन बालक को तुरंत जिला अस्पताल में ले गए, जहां से उसे पिलखनी मेडिकल कॉलेज के बाद ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर कर दिया गया। एम्स में इलाज करा रहे बच्चे की शनिवार की देर रात मौत होने से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top