नई रेल लाइन की पुलिया बारिश के पानी में बही- हवा में लटक गई रेल पटरी
पीलीभीत। मैलानी जंक्शन रेलवे मार्ग पर बनी पुलिया बारिश के पानी के तेज बहाव के साथ बह गई है। पुलिया के बह जाने से रेलवे ट्रैक हवा में लटक गया है। पुलिया के हवा में लटक जाने की वजह से इस रूट पर ट्रेनों का संचालन फिलहाल रोक दिया गया है। बारिश के पानी ने निर्माण कार्य में बरती गई अनियमितताओं की भी पोल पट्टी खोलकर सबके सामने उजागर कर दी है।
सोमवार को मानसूनी बारिश आफत बनने के साथ-साथ सरकार की ओर से कराए जाने वाले निर्माण कार्यों में बरती जाने वाली अनियमितताओं की पोल खोलने में भी जुट गई है। हाल ही में बड़ी लाइन में तब्दील की गई पीलीभीत मैलानी जंक्शन रेलवे रोड पर शाहगंज स्टेशन एवं संडई हाल्ट के बीच सकरिया नाले पर बनाई गई पुलिया रविवार की रात किसी समय बारिश के पानी के तेज बहाव के साथ बह गई है।
बारिश के पानी के साथ पुलिया के बहने से घटिया निर्माण की पोल खुलने के उपरांत इस रूट की सभी ट्रेनों का संचालन फिलहाल रेलवे प्रशासन की ओर से बंद कर दिया गया है। नई ट्रेनों के संचालन में भी अब इस व्यवधान उत्पन हो गया है। माना जा रहा है कि बारिश के पानी के साथ बही पुलिया के निर्माण में अब काफी समय लगेगा।