बेडरूम में चारपाई के नीचे बैठा रहा मगरमच्छ- नींद खुली तो सिटटी पिट्टी.

लखीमपुर खीरी। नदी के पानी से निकलकर मकान के बेडरूम में चारपाई के नीचे पहुंचा मगरमच्छ रात भर वही पर बैठा रहा। सवेरे जब घर वालों की नींद खुली तो मगरमच्छ पर नजर पड़ते ही उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। सिर पर पैर रखकर मौके से सरपट भागे लोगों ने गांव वालों को जानकारी दी। सूचना के बावजूद वन विभाग की टीम के मौके पर नहीं पहुंचने पर गांव वालों ने खुद ही अपनी जान को जोखिम में डालते हुए मगरमच्छ को एक बोरे में बंदकर नदी में छोड़ दिया।
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भीरा थाना क्षेत्र के फुटहा गांव में रहने वाले ग्रामीण के घर शारदा नदी से निकला एक मगरमच्छ रेंगते हुए उसके बेडरूम के भीतर तक पहुंच गया। चारपाई के नीचे घुसा मगरमच्छ रात भर वहीं पर बैठा रहा। सबेरे दिन निकलने पर जब घर वालों की नींद खुली तो चारपाई के नीचे बैठे दिखाई दिए मगरमच्छ को देखकर ही उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। विशालकाय मगरमच्छ को देखकर मौके से जान बचाकर सभी लोग सिर पर पांव रखकर घर से बाहर भागे।

गांव के लोगों को जब मगरमच्छ के घर के भीतर चारपाई के नीचे बैठे होने की खबर मिली तो भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। वन विभाग की टीम को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद जब वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची तो गांव वालों ने अपनी जान को जोखिम में डालते हुए मगरमच्छ को हिम्मत बटोरकर बोरे में बंद किया और उसे नदी में ले जाकर छोड़ दिया। अब यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।