खेल खेल में बालक के लिए मचान बना शमशान घाट- जिंदा जलकर मौत

खेल खेल में बालक के लिए मचान बना शमशान घाट- जिंदा जलकर मौत

लखनऊ। बच्चों के साथ खेल रहे 3 साल के बालक के संग बड़ा हादसा हो गया है। खेत पर बने मचान पर छिपने के लिए बैठे बालक की नीचे से पुआल में आग लगाए जाने से जिंदा जलकर मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार के लोग इस मामले को हादसा मान रहे हैं।

गोसाईगंज के सेमरापीतपुर गांव में रहना वाला सुखमी लाल मजदूरी करने के लिए रोजाना की तरह अपने घर से चला गया था। दोपहर के समय सुखमी लाल का 5 वर्षीय बड़ा बेटा अनमोल, 3 वर्षीय छोटा भाई कुणाल और 4 वर्षीय बहन खुशी खेलते खेलते खेत पर पहुंच गए।

कुणाल खेत में बने मचान पर चढ़कर बैठ गया, जबकि उसके भाई बहन नीचे गांव के अन्य बच्चों के साथ खेलने लगे। इसी बीच बच्चों ने मचान के नीचे रखी पुआल में आग लगा दी, जिसके चलते मचान में रखी पुआल में भी आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों में घिरा मचान भी जलने लगा। इस दौरान कुणाल आग की लपटों के बीच फंस गया और वह मचान से नीचे नहीं उतर सका।

बालक को संकट में फंसा देखकर नीचे खेल रहे बच्चे डर के मारे वहां से भाग निकले। पड़ोस के खेत में काम कर रहे लोगों ने जब मचान को जलता हुआ देखा तो वह दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने की कोशिश की। जिस समय तक आग बुझी उस समय तक मचान जलकर पूरी तरह से राख हो चुका था और इस आग में कुणाल की भी जलकर मौत हो चुकी थी।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव वालों के साथ खेत पर पहुंचे कुणाल के परिजनों का रो-रो कर बुरा हर बना हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top