वायरल होने का चढ़ा खुमार- मेट्रो में ही कपड़े उतारकर नहाने लगा शख्स

वायरल होने का चढ़ा खुमार- मेट्रो में ही कपड़े उतारकर नहाने लगा शख्स

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर विभिन्न प्रकार की वीडियो वायरल होती रहती हैं। मेट्रो में कपल की किस करने की तो कभी रील्स बनाने की वीडियो वायरल होती है। एक वीडियो मेट्रो में नहाते हुए शख्स की वायरल हो रही है।https://www.facebook.com/watch/?v=1195944101002081

दरअसल यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में दिखाई दे रह है कि मेट्रो के अंदर सीट बैठा व्यक्ति सीट से खड़ा होता ळै और अपने कपड़े उतारने लगता है। ऐसा करते देख वहां महिला और अन्य लोग हैरान हो जाते हैं। इतना ही नहीं कपड़ा उतारने के बाद शख्स अपने बैग में खड़ हो जाता है और नहाने लगता है। युवक को ऐसा करते देख वहां सीट पर बैठी कुछ महिलाएं खड़ी होकर आगे चली जाती है। नहाने के बाद शख्स कपड़े पहनता है और ऐसे ही बैग उठाकर बाहर चला जाता है। इस दौरान वह लोगों को स्माइल पर पास भी करता है और वहां पर बैठे लोग जोर से हंसने लगते है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर यूजर्स विभिन्न प्रकार की प्रतिक्रियाएं दे रह ेहैं।

Next Story
epmty
epmty
Top