चोरों का साहस- BSF के रिटायर्ड DIG को भी नहीं छोड़ा- ले गए लाखों का माल

चोरों का साहस- BSF के रिटायर्ड DIG को भी नहीं छोड़ा- ले गए लाखों का माल

रोहतक। चोरों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए बीएसएफ के रिटायर्ड हुए डीआईजी के बंद मकान को निशाना बना लिया और ताला तोड़कर घर के भीतर घुसे चोर लाखों रुपए की कीमत के माल को समेटकर फरार हो गए हैं।

बृहस्पतिवार को रोहतक के सेक्टर 27 में रह रहे बीएसएफ के रिटायर्ड डीआईजी के घर को निशाना बनाते हुए चोर ताले तोड़कर मकान के भीतर घुस गए। चोरों ने इस दुस्साहसिक घटना को उस समय अंजाम दिया जब रिटायर्ड डीआईजी घर से बाहर गए हुए थे। वह 22 मई को अपने घर से निकले थे और अपने किसी दोस्त को छोड़ने के लिए जा रहे थे।

बृहस्पतिवार को जब बीएसएफ के रिटायर्ड डीआईजी अपने घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है और मकान के दरवाजे भी खुले हुए हैं। जब उन्होंने घर के भीतर एंट्री की तो भीतर के नजारे को देखकर उनकी सिटटी पिटटी गुम हो गई और उन्हें यह जानने में देर नहीं लगी कि चोरों ने उनके बंद मकान को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया है।

छानबीन किए जाने पर पता चला कि मकान में घुसे बदमाश एप्पल का लैपटॉप, आईफोन, एक घड़ी, सोने की चेन, मोतियों का सेट, कान के बाले आदि सामान समेटकर चंपत हो गए हैं। मामले की डायल 112 पर शिकायत किए जाने के बाद पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की और कार्यवाही में जुट गई। घटना की पड़ताल के लिए डॉग स्क्वायड एवं फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को भी मौके पर बुलाया गया।

epmty
epmty
Top