आज फहराया जाएगा देश का सबसे ऊंचा तिरंगा- दिखाई देगा पाकिस्तान तक

अमृतसर। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा आज देश का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। अटारी में स्थापित किया गया यह 418 फीट ऊंचा तिरंगा पाकिस्तान तक साफ दिखाई देगा। इससे पहले केंद्रीय मंत्री श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकेगे।
बृहस्पतिवार को अमृतसर में देश का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा फहराया जाएगा। आईसीपी अटारी पर 418 फुट की ऊंचाई पर स्थापित किया गया यह तिरंगा पाकिस्तान तक साफ-साफ दिखाई देगा।
अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया है कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी बृहस्पतिवार को अमृतसर पहुंचेंगे और श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकने के बाद वह दिल्ली- कटरा एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्यों की समीक्षा करेंगे।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री द्वारा गांव हर्षा छीना के पास चल रहे नेशनल हाईवे के निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की जायेगी। केंद्रीय मंत्री हेलीकॉप्टर के माध्यम से अमृतसर एवं तरनतारन में राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यों की समीक्षा के बाद अटारी सीमा पर स्थापित किए गए 418 फुट ऊंचाई के राष्ट्रीय ध्वज का उद्घाटन करेंगे।
अमृतसर के एकदिवसीय दौरे के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी रिट्रीट सेरिमनी भी देखेंगे और सीमा सुरक्षा बल संग्रहालय का भी दौरा करेंगे।