सीओ आवास पर कांस्टेबल ने फांसी पर झूलकर दे दी जान

सीओ आवास पर कांस्टेबल ने फांसी पर झूलकर दे दी जान

मेरठ। सरधना पुलिस उपाधीक्षक के आवास पर तैनात फॉलोवर ने फांसी पर झूलकर आत्महत्या कर ली। मामले का पता चलते ही विभाग में हलचल सी मच गई। मौके पर पहुंंचे साथी कर्मियों ने फांसी पर झूलती कांस्टेबल की देह को नीचे उतारा।

सरधना क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक आरपी शाही के आवास पर अपने कमरे में पंखे से लटककर जान देने वाला कांस्टेबल पडौसी जनपद बागपत के बिजवाड़ा गांव का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि फाॅलोवर 22 वर्षीय धीरेंद्र उर्फ कपिल पुत्र जिले सिंह ने प्रेम प्रसंग के चलते जान देने का यह हौलनाक कदम उठाया है।

सरधना सीओ आरपी शाही मंगलवार की शाम सरूरपुर थाने का ओआर करने के लिये निकले थे। उनके जाने के तत्काल बाद कांस्टेबल ने खुद को अकेला पाकर यह आत्मघाती कदम उठाया है। सीओ सरधना ने बताया कि जब वह सरूरपुर से वापस लौटे तो कपिल को उसके कमरे की छत में लगे पंखे से लटके देखा। जिसके बाद थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंखे से नीचे उतारा।

बताया गया कि केबिल के तार को पंखे में बांधकर कांस्टेबल कपिल द्वारा फांसी लगाई गई है। बताया गया कि मृतक की कहीं शादी की बात चल रही थी, इसके अलावा वह किसी लड़की से लगातार बात कर रहा था। पुलिस ने फांसी पर लटके शव को नीचे उतारकर तलाशी ली तो उसके मोबाइल में इसी तरह के साक्ष्य मिले हैं। इसके अलावा कमरे की तलाशी में कुछ प्रेमपत्र भी पुलिस के हाथ लगे हैं। फिलहाल पुलिस प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम-प्रसंग का मानकर चल रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कपिल द्वारा आत्महत्या करने की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा गया। जिसके बाद मृतक के परिजन सरधना पहुंचे।











Next Story
epmty
epmty
Top