थाने में सिपाही ने खुद को उड़ाया- राइफल से मार ली गोली- विभाग में हड़कंप
नई दिल्ली। थाने में तैनात सिपाही ने अपनी राइफल से गोली चलाकर खुद को उड़ा दिया है। थाने के भीतर गोली चलने और उससे सिपाही की मौत की खबर से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। डेढ़ माह के भीतर थाने में पुलिस कर्मियों द्वारा की गई सुसाइड की यह दूसरी घटना है। इससे पहले ड्यूटी के दौरान सब इंस्पेक्टर ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
मंगलवार को झारखंड के गरियाबंद जनपद के मैनपुर थाने में गोली चलने की आवाज को सुनकर पुलिसकर्मियों एवं आसपास के लोगों में दहशत पसर गई। जानकारी किए जाने पर पता चला कि थाने में तैनात कांस्टेबल दिनेश कोसले लहूलुहान हालत में बैरक के पास पड़ा हुआ है। नजदीकी की उसकी सरकारी राईफल भी पड़ी हुई थी जिससे सिपाही ने खुद को गोली मारकर सुसाइड किया था।
स्टाफ ने तुरंत सिपाही द्वारा गोली मारकर आत्महत्या कर लेने की जानकारी आला अफसरों को दी। सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी चंद्रेश सिंह ठाकुर मौके पर पहुंच गए थे और थाने के भीतर अफसरों ने अन्य की आवाजाही पर रोक लगा दी। राजधानी से मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम को बुलाया गया है। सिपाही द्वारा की गई आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नही चल पाया है। लेकिन माना जा रहा है कि तनाव के चलते कांस्टेबल ने यह आत्मघाती कदम उठाया है।
एएसपी चंद्रेश सिंह ठाकुर का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल जारी है और सुसाइड की बाबत कांस्टेबल के परिजनों को जानकारी दे दी गई है। परिजन जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंच गए हैं। लेकिन वह भी सिपाही के सुसाइड का कोई कारण नहीं बता पा रहे हैं।