हॉस्पिटल में हैवानियत का शिकार हुई रेप पीड़िता नर्स की हालत बिगड़ी

हॉस्पिटल में हैवानियत का शिकार हुई रेप पीड़िता नर्स की हालत बिगड़ी

मुरादाबाद। डॉक्टर द्वारा बंधक बनाने के बाद हैवानियत का शिकार हुई पीड़िता नर्स की हालत बिगड़ गई है। जिसके चलते उसे हायर सेंटर भेजा गया है। एक निजी अस्पताल में भर्ती की गई रेप पीड़िता नर्स को पैनिक अटैक होना बताया गया है।

बृहस्पतिवार को मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा के एबीएम अस्पताल में डॉक्टर की हैवानियत का शिकार हुई रेप पीड़िता नर्स के पिता ने बताया है कि उसकी बेटी अभी तक बंधक बनाकर अस्पताल में डॉक्टर द्वारा किए गए बलात्कार की घटना को अभी तक भूल नहीं पाई है।

सदमे में आई रेप पीड़िता ने खाना पीना बंद कर रखा है और ज्यादातर समय वह कमरे के भीतर कैद रहती है और बार-बार यही बात बोलती है कि अब वह बाहर किस मुंह से जाएगी।

पिता के मुताबिक बुधवार की रात रेप पीड़िता की हालत उस समय बिगड़ गई जब नर्स को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। घबराये परिजन इस बात की जानकारी पुलिस को देते हुए नर्स को काशीपुर के निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर द्वारा भर्ती कर की गई जांच में पता चला कि पीड़िता को पैनिक अटैक हुआ है। फिलहाल इलाज के बाद पीड़िता की हालत में सुधार होना बताया जा रहा है।

सीओ राजेश कुमार ने डॉक्टर के हाथों दुष्कर्म का शिकार हुई पीड़िता की हालत बिगड़ने की पुष्टि करते हुए कहा है कि फिलहाल नर्स की हालत ठीक है।

Next Story
epmty
epmty
Top