आसमानी बिजली ले उड़ी चार लोगों की जान-बारिश से हो रहा हाल बेहाल

जयपुर।एक बार फिर से सक्रिय हुए मानसून ने चौतरफा आफत के हालात पैदा कर दिए हैं। तेज आवाज के साथ गिरी आसमानी बिजली की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलसे चार लोगों की मौत हो गई। जिससे परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है। उधर मौसम विभाग ने औसत से 109 प्रतिशत से ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई है।
राजस्थान में एक बार फिर से सक्रिय हुए मानसून ने पिछले 24 घंटे के भीतर जमकर अपना कहर बरपाया है। मौसम विभाग के रिकार्ड में बांसवाड़ा के जगपुरा में 3 इंच से ज्यादा बारिश होना दर्ज की गई है। इस बीच झालावाड़ जनपद के चार स्थानों पर गिरी आसमानी बिजली 4 लोगों की जान लेकर सहज में ही चली गई है। आसमानी बिजली की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलसे चार लोगों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इस बीच मौसम विभाग की ओर से सितंबर महीने में औसत से 109 फीसदी ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई है। हालात ऐसे हो चले है कि भारी बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव के हालात दिखाई दे रहे हैं। अनेक घरों एवं मकानों में पानी भर जाने से लोगों का सामान खराब हो गया है। आने जाने में भी लोगों को अब दिक्कतें उठानी पड़ रही है।