स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर खाई जलेबी से बच्चों की हालत बिगड़ी

स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर खाई जलेबी से बच्चों की हालत बिगड़ी

हरदोई। 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कंपोजिट विद्यालय में आयोजित किए गए कार्यक्रम के बाद वितरित की गई जलेबी खाने से दर्जन भर से अधिक बच्चों की तबीयत बिगड़ गई है। पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत होने के बाद प्रभावित बच्चों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बृहस्पतिवार को 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जनपद हरदोई के कछौना विकास खंड के नेरा स्थित कंपोजिट विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया था। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद स्कूल पहुंचे बच्चों को खाने के लिए जलेबी वितरित की गई थी। जलेबी खाने के थोड़ी देर बाद ही बच्चों की तबीयत खराब होने लगी।

पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत होने के बाद 14 बच्चों को ट्रीटमेंट के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। मामले की जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंचे एसडीएम ने स्वास्थ्य कर्मियों को बच्चों के वेतन इलाज के निर्देश दिए हैं। उधर घटना की जानकारी मिलते ही मचे हड़कंप के बीच स्कूल में पहुंचे अभिभावकों ने बच्चों के बीमार होने को लेकर स्कूल प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई और नारेबाजी की।

epmty
epmty
Top