जन शिकायतें सुन रहे डीएम के सामने फरियादियों ने रोया अपना दुखड़ा
मुजफ्फरनगर। कलेक्ट्रेट स्थित दफ्तर में बैठकर जन शिकायतें सुन रहे डीएम के सामने जिलाधिकारी दफ्तर पहुंचे फरियादियों ने अपना दुखड़ा रोया और समस्याओं के निदान की मांग की। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को फरियादियों की शिकायतें सौंपकर उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
शुक्रवार को जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने दफ्तर में बैठकर जन शिकायतें सुनी। जिले भर के विभिन्न स्थानों से जिला अधिकारी के दफ्तर पर पहुंचे फरियादियों ने जिलाधिकारी से मिलकर अपनी समस्याएं बताई और उनके निस्तारण की मांग की।
जिलाधिकारी ने फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता के साथ सुनकर संबंधित अधिकारियों को उन शिकायतों को सौंपा और प्राथमिकता के आधार पर उनका निस्तारण सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अफसरों से कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से प्रत्येक दिन दफ्तर में बैठकर लोगों की शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं। इसलिए अन्य सभी अधिकारी सवेरे के समय अपने दफ्तर में पहुंचकर विभाग से संबंधित शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें और और मुख्यमंत्री की नीति के मुताबिक लोगों को समस्याओं का निस्तारण कर राहत पहुंचाएं। उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी द्वारा रोजाना अपने दफ्तर में बैठकर जन सुनवाई करते हुए लोगों की शिकायतें सुनी जाती है और संबंधित अधिकारियों के माध्यम से उनका निदान कराया जाता है।