सुख दुख का साथी-जहां दोगे आवाज-वहीं पर माजिद को पाओगे
खतौली। भारी बरसात के कारण भरभरा कर गिरी दीवार की चपेट में आकर दो बालक घायल हो गए। मामले का पता चलते ही बसपा के खतौली विधानसभा प्रभारी अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को हर संभव आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान इलाज कर रहे डॉक्टर से बातचीत कर उन्होंने चिकित्सक से बच्चों को उचित दवाएं और उपचार देने का आग्रह किया।
बृहस्पतिवार को बसपा के खतौली विधानसभा प्रभारी माजिद सिद्दीकी अपने साथियों के साथ खतौली कोतवाली क्षेत्र के खतौली ग्रामीण के मोहल्ला भगत सिंह नगर पहुंचे। जहां उन्होंने बीते दिन हुई भारी बरसात के दौरान भरभराकर गिरी दीवार की चपेट में आकर घायल हुए हसन और गुल्लू नामक दो बच्चों का हालचाल पूछा।
इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि संकट की हर घड़ी में माजिद सिद्दीकी उनके साथ खड़ा हुआ है। जब कभी भी और कही भी आवाज दोगे। वही पर माजिद को खडा पाओगे। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद का भरोसा दिया और बाद में बच्चों का इलाज कर रहे चिकित्सक के पास पहुंचकर उससे बातचीत की और चिकित्सक से दोनों बच्चों को अच्छे से अच्छा इलाज और दवाइयों देने का आग्रह किया।