बोले कमिश्नर- जुम्मे की नमाज के लिए शाही मस्जिद में नहीं आए- अपने....

संभल। शहर की शाही जामा मस्जिद के कोर्ट सर्वे के दौरान रविवार को भड़की हिंसा के बाद से माहौल अभी तक तनावपूर्ण बने रहने की वजह से मंडलायुक्त की ओर से जारी की गई अपील में कहा गया है कि नमाजी जुम्मे की नमाज के लिए शाही मस्जिद में नहीं आए, बल्कि अपने इलाके की मस्जिदों में ही जाएं।
शुक्रवार को जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस अतिरिक्त चौकसी बरतते हुए अलर्ट मोड पर है। शाही जामा मस्जिद के कोर्ट सर्वे के दौरान 24 नवंबर रविवार को भड़की हिंसा के बाद से तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए जुम्मे की नमाज को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। इस बीच मुरादाबाद मंडलायुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी देते हुए बताया है कि शहर में सुरक्षा के चाक-चौबंद उपाय किए गए हैं।
मंडलायुक्त ने इस दौरान आम जनमानस से अपील की है कि वह शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के लिए शाही मस्जिद में नहीं आए और अपने इलाके की मस्जिदों में ही जुम्मे की नमाज अदा करें। मंडलायुक्त ने कहा है कि शहर में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हर प्रकार के कदम उठाए गए हैं। शांति समिति की बैठक भी हुई है।
उन्होंने कहा है कि हमारा प्रयास है कि लोग अपनी अपनी मस्जिदों में ही जुम्मे की नमाज अदा करें। उन्होंने बताया है कि संभल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल मौजूद है और सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।