कावड़ यात्रा 2023 के रंग अपार- आ रही 1लाख 51 हजार के नोटों की कांवड़

कावड़ यात्रा 2023 के रंग अपार- आ रही 1लाख 51 हजार के नोटों की कांवड़

मुजफ्फरनगर। श्रावण मास की आरंभ हो चुकी कांवड़ यात्रा में अभी विशालकाय डीजे युक्त कांवडों के आने का सिलसिला शुरू नहीं हुआ है लेकिन कांवड़ यात्रा मार्ग पर कांवड़ मेले के अभी से ही नए नए रंग देखने को मिल रहे हैं। झमाझम बारिश के बीच जब दिल्ली का रहने वाला शिवभक्त 151000 के नोटों से सुसज्जित कांवड़ को लेकर मुजफ्फरनगर के शिव चौक पर पहुंचा तो इस बेशकीमती कांवड़ को देखने के लिए मौके पर तांता लग गया।


शनिवार को दिल्ली का रहने वाला सागर राणा हरिद्वार से 1 लाख 51 हजार रूपये के नोटों से सजाई गई कांवड़ को लेकर एनएच हाईवे-58 से होता हुआ रूडकी रोड से गुजर कर मुजफ्फरनगर की हृदय स्थली शिव चौक पर पहुंचा। झमाझम बारिश के सड़क पर भरे पानी से होकर गुजरते हुए जब सागर राणा शिव चौक पर भगवान आशुतोष की परिक्रमा करने के लिए नोटों से सुसज्जित इस बेशकीमती कांवड को लेकर रुका तो इस बेशकीमती कांवड़ को देखने वालों का तांता लग गया।


रंग बिरंगे फूलों से सुसज्जित इस कांवड को उसके ऊपर लगे 1 लाख 51 हजार रूपये के नोट और अधिक आकर्षक बना रहे थे। काफी समय तक यह कांवड़ शिव चौक पर खड़ी रही और उसके बाद मीनाक्षी चौक से होते हुए अपने गंतव्य की ओर बढ़ गई। सागर राणा के साथ उसके कई अन्य शिवभक्त दोस्त भी इस बेशकीमती कांवड़ के साथ जल लेकर चल रहे हैं जो आगामी 15 जुलाई को दिल्ली पहुंचकर तीर्थ नगरी हरिद्वार से लाए गए गंगा जल से भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करेंगे।

epmty
epmty
Top