कर्नल ने डीएम के सीने पर लगाया सशस्त्र सेना झंडा प्रतीक
शामली। सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर कर्नल अजय कुमार सिंह, अ०प्रा० जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी शामली द्वारा ज़िलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान को उनके कार्यालय पर सशस्त्र सेना झंडा प्रतीक लगाया गया एवं उन्हें स्मारिका भेंट की गई।
इस अवसर पर उन्होंने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि सशस्त्र झण्डा दिवस भारतीय सेनाओं के तीनों अंगों के समस्त युद्धकालीन एवं शान्तिकाल में राष्ट्र की रक्षा एवं स्वतन्त्रता के लिए शहीद हुए पुण्य आत्माओं को राष्ट्र के सभी नागरिकों द्वारा श्रृद्धांजिली अर्पित करने के लिए मनाया जाता है। इस दिन हम सभी नागरिक सशस्त्र सेनाओं की उत्कृष्ट कार्यक्षमता के प्रति प्रतिबद्ध एवं आश्वस्त होकर भविष्य की निर्भयता की कामना करते हुए सभी शहीदों के बलिदानों का स्मरण करते हैं एवं उनके परिवारों के भरण-पोषण के लिये यथा अनुदान देते है।
इसके साथ ही जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम, मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, अपर जिलाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह की उपस्थिति में भी सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया।