बोले कलेक्टर- फरियादी से हो मधुर व्यवहार, चक्कर न लगाने पड़ें बार-बार

बोले कलेक्टर- फरियादी से हो मधुर व्यवहार, चक्कर न लगाने पड़ें बार-बार

शामली। नवनियुक्त जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान ने आज कलेक्ट्रेट के सभागार में समस्त जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए स्वयं का परिचय देते हुए सभी विभाग वार अधिकारियों का परिचय प्राप्त करते हुए शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को जनसमस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर समय से करने के निर्देश दिये साथ ही यह भी चेतावनी दी गई की यदि किसी भी अधिकारी/कर्मचारी के स्तर पर लापरवाही सामने आती है तो उसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी ऑफिस में कोई अपनी समस्या लेकर आता है तो सबसे पहले उसके साथ मधुर व्यवहार हो फिर उसकी समस्या को सुने और उस व्यक्ति के स्थान पर स्वयं को जाने और उसकी शिकायत का निस्तारण करें ताकि फरियादी को कार्यालयों के बार-बार चक्कर न काटने पड़े। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जनपद के निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए पूर्ण कराया जायेगा किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जो भी निर्देश दिए गए हैं उनका कड़ाई से पालन हो। बैठक में जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को टारगेट के सापेक्ष लक्ष्य पूरा करने और जो भी स्कीम उनका लाभ दिया जाने के निर्देश दिए।

आयोजित बैठक में अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने जिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए हैं उनका पालन कराया जाएगा।

बैठक में सभी एसडीएम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार,जिला विकास अधिकारी सत्य राम यादव, परियोजना निदेशक डीआरडीए प्रेम चन्द,सहित सभी विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।

Next Story
epmty
epmty
Top