शिकायतों को निस्तारण कराने के लिये खुद जमीन पर उतरे कलेक्टर

शिकायतों को निस्तारण कराने के लिये खुद जमीन पर उतरे कलेक्टर

शामली। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान द्वारा आज अपने निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत भाजू विकासखंड शामली में आईजीआरएस की तीन शिकायत निस्तारण का मौके पर जाकर सत्यापन किया गया, जिसमें पहली शिकायत निराश्रित पशु को पकड़ने के संबंध में की गई थी मौके पर खंड विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि उनको पकड़वाकर नंगली जमालपुर गौशाला भिजवा दिया गया था दूसरी आइजीआरएस शिकायत जल जीवन मिशन के अंतर्गत लगी टंकी की मोटर खराब होने की थी मोटर को भी तत्काल ठीक कर दिया गया था मौके पर उपस्थित शिकायतकर्ता द्वारा इस बात की पुष्टि की गई।

निरीक्षण में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि मोटर की टंकी तो ठीक है लेकिन पिछले लगभग एक सप्ताह से बिजली की लाइन में दिक्कत आने से मोटर नहीं चल पा रही है इस संबंध में सचिव द्वारा बताया गया की बिजली विभाग को सूचना देते हुए उनके शिकायत रजिस्टर में इस चीज को दर्ज कर दिया गया था तीसरी शिकायत कब्रिस्तान में कूड़ा करकट तथा पशुओं के गोबर डालने की थी इस संबंध में ग्राम पंचायत सचिव द्वारा अवगत कराया गया की शिकायत दिनांक 5. 8.24 के तुरंत बाद मौके पर स्थित कूड़ा करकट ओर गोबर को हटवा दिया गया था। मोके पर कब्रिस्तान के अंदर साफ सफाई ठीक नहीं पाई गई जिसको लेकर उपस्थित सचिव ने बताया कि दो महापूर्व वृक्षारोपण के समय पूरी सफाई कराई गई है। जिसके चलते जिलाधिकारी द्वारा इस संबंध में फोटोग्राफ सहित आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिए। सत्यापन के समय उप जिलाधिकारी शामली हामिद हुसैन,खंड विकास अधिकारी पुनीत कुमार आदि उपस्थित रहें।

Next Story
epmty
epmty
Top