400 करोड़ से होगा शहर का चहुंमुखी विकास- मंत्री ने संभाली कमान

400 करोड़ से होगा शहर का चहुंमुखी विकास- मंत्री ने संभाली कमान

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग एवं उधमशीलता मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने शहर के चहुंमुखी विकास का जिम्मा संभालते हुए अधिकारियों के साथ शहर का भ्रमण कर विकास कार्यों का खाका तैयार किया है, जिसके चलते शहर में 400 करोड़ रुपए की लागत के विकास कार्य कराकर नगर और क्षेत्र की तस्वीर बदली जाएगी।


प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग और उद्यमशीलता विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण कविता मीणा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण एके राणा, एसपी ट्रैफिक, विद्युत विभाग, जल निगम व अन्य प्रमुख अधिकारियों को साथ लेकर मौके पर ही समस्याओं से अवगत कराया।


शहर के विकास को पंख लगाने के लिए मंत्री कपिल देव अग्रवाल की अध्यक्षता में मेरठ रोड स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा सहित जिले के अन्य अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें नगर के विकास की प्रस्तावित कार्ययोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण एवं आगामी विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार करने के लिए नगर का भ्रमण किया गया।


मंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं अधिकारियों का काफिले द्वारा सर्वप्रथम खालापार से होते हुए प्रेमपुरी पुलिस चौकी तक, आबकारी रोड, शामली रोड, हनुमान चौक से नावल्टी चौक तक, अहिल्याबाई मार्ग, अस्पताल चौराहा, रामलीला टिल्ला क्षेत्र के नाले की जल निकासी, रामलीला टिला का सौंदर्यीकरण, काली नदी की सफाई, अंसारी रोड का चौडीकरण, विश्वकर्मा चौक से जानसठ रोड मार्ग का चौडीकरण, शिव मूर्ति, झांसी का रानी, महावीर चौक का सौंदर्यीकरण, जानसठ रोड व भोपा रोड की सफाई, दोनों ओर डिवाईडर, कंपनी बाग में मल्टीपरपज हॉल, स्ट्रीट वेंडर्स को स्थान आबंटन, खण्डित पीस लाईब्रेरी में पार्किंग एवं पुनर्निर्माण, ई-रिक्शाओं का सही प्रकार से संचालन आदि के संबंध में स्थलीय निरीक्षण किया गया।




इस दौरान मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि नगर पालिका के सीमा विस्तार के बाद नए जुड़े क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जाएगा। मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी उमेश मिश्रा तथा सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभागों में आपसी समन्वय स्थापित हो और ऐसी कार्ययोजना बनाएं कि किसी कार्य की पुनरावृत्ति न हो और उसमें लगने वाले समय की बचत हो सके।


उन्होंने कहा कि आईजीएल, जल निगम और नगर पालिका को विशेष निर्देश दिए जाएं कि सडक बनाने से पूर्व ही गैस और पानी की पाईप लाईन डाली जाएं। बाद में सडक उखाडकर जनता को परेशान न करें। इसके साथ ही मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि सडक व अन्य निर्माण कार्यों के उद्घाटन पत्थर पर निर्माण की तिथि अवश्य अंकित होनी चाहिए ताकि उनका अनुरक्षण ससमय कराया जा सके।

Next Story
epmty
epmty
Top