एसडीएम के गिफ्ट से बच्चों को मिला बैठने का साधन-प्रभावित हुए बच्चे
हरदोई। एसडीएम सदर की ओर से दिखाई गई दरियादिली के बाद स्कूल को गिफ्ट किए गए फर्नीचर से विद्यालय की सूरत पूरी तरह से बदल गई है। एसडीएम के गिफ्ट से बच्चों को बैठकर पढ़ने का साधन मिल गया। बच्चों से बातें करने पहुंची एसडीएम ने शिक्षा से जुड़ी अनेक बातें छात्र छात्राओं के साथ साझा की। एसडीएम सदर की ओर से दरियादिली दिखाते हुए दिए गए गिफ्ट की अब चौतरफा प्रशंसा हो रही है
एसडीएम सदर स्वाति शुक्ला की ओर से जनपद के ब्लॉक 52 के प्राथमिक विद्यालय पोकर पुरवा के स्कूली बच्चों को बैठने के लिए फर्नीचर गिफ्ट किया गया है। गिफ्ट पाकर प्रफुल्लित हुए बच्चों ने फर्नीचर देने के लिए एसडीएम मैम का धन्यवाद भी अदा किया है।
फर्नीचर मिलने से प्रफुल्लित हुए बच्चों ने एसडीएम सदर को जब बुलावा भेजकर स्कूल में आमंत्रित किया तो बच्चों के बुलावे पर स्कूल में पहुंची एसडीएम सदर ने विद्यार्थियों के साथ खुलकर बातचीत की। उल्लेखनीय है कि एसडीएम सदर ने स्कूल में पढ़ रहे तकरीबन 5 दर्जन बच्चों के बैठने के लिए विद्यालय को फर्नीचर उपलब्ध कराया है। इससे पहले बच्चे जमीन पर टाट पट्टी बिछाकर शिक्षा ग्रहण करते थे। स्कूल में फर्नीचर के आते ही विद्यालय की तस्वीर बदल गई है। अब बच्चों की तकदीर बदलने का काम विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं को करना है।