कांस्टेबल की पत्नी को CM ने सौंपा 50 लाख का चेक-ऐसे हुई थी मौत

कांस्टेबल की पत्नी को CM ने सौंपा 50 लाख का चेक-ऐसे हुई थी मौत

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क दुर्घटना में मौत का शिकार हुए स्वर्गीय कांस्टेबल प्रदीप कुमार की पत्नी को 50 लाख रुपए की धनराशि का चेक सौंपकर पीडित परिवार को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान डीजीपी को निर्देश दिए कि कुछ ऐसी मजबूत व्यवस्था बनाई जाए जिससे इस प्रकार की घटना होने पर हताहत जवानों के परिजनों को आर्थिक मदद प्राप्त हो सके।

बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांस्टेबल स्वर्गीय प्रदीप कुमार की पत्नी दीपमाला को 50 लाख रुपए की धनराशि का चेक सौंपा है। मूलरूप से उधम सिंह नगर निवासी सिपाही प्रदीप कुमार विकास नगर स्थित क्षेत्राधिकारी दफ्तर में तैनात थे और इसी साल की 15 मई को हुई एक सड़क दुर्घटना में कांस्टेबल की मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मौके पर राज्य के डीजीपी अशोक कुमार को निर्देश दिए हैं कि राज्य के भीतर कोई ऐसी मजबूत व्यवस्था निर्मित की जाए, जिससे ऐसी घटना होने पर पुलिस एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों के जवानों के परिवारजनों को आर्थिक मदद प्राप्त हो सके।

Next Story
epmty
epmty
Top